Tuesday, 6 December 2016

भावनाओं का ऐसा उफान जो हर  ह्रदय  को छू  ले।  आज जयललिता जी की अंतिम यात्रा में जो जन सैलाव दिखा वह  उनके व्यक्तित्व का एक ऐसा  पहलू  है जो उनकी कमियों  को भी ढक लेता  है। समाज के लिए तथा  जनसाधारण के लिए उनके द्वारा किये गए कल्याणकारी कार्यों  की वजह से  उन्हें जनमानस के ह्रदय  में जगह मिली और वह  जनसाधारण की धड़कन बन गई ।  श्रद्धांजलि । 

No comments:

Post a Comment