Tuesday, 28 February 2017

Derailing and bringing deformity to the system has become the twin slogan of Congress and Left due to their absolute intellectual bankruptcy. They have lowered their level of thought to such an extent that they can't even distinguish between nationalism and anti national elements. Now they are even trying to pollute educational institutions. Nationalism is a very pious and sacred word and we cannot make a mockery of it. NATION is above all and would remain so forever. Freedom of speech and expression does not imply absolute freedom and does not empower us to challenge the sovereignty and integrity of the nation.
हमारे राष्ट्रवाद की सांस्कृतिक प्रवाह तो  श्रीराम  की मर्यादा से शुरु होती है | 

Saturday, 18 February 2017

राष्ट्र -ऋषि परमपूज्य श्रीगुरुजी का कोटि कोटि बंदन।
गुरूजी के कहे गए एक एक शब्द में राष्ट्र के प्रति एक अद्वितीय राष्ट्र भक्ति परिलक्षित  होती है जो आज राष्ट्र के जीवन पद्धति के उचित मार्गदर्शन का कार्य करती है। राष्ट्र को उन्होंने मंदिर माना  और कहा कि इस मंदिर में जो आराध्य देवी बैठी है , वह मातृभूमि है। अवश्य  ही इस नव उदारवाद के युग में व्यक्तिवाद हम पर इतना हावी हो गया है कि गुरुजी द्वारा कहे गए ये शब्द हलके लगें लेकिन इसमे उनकी राष्ट्र के प्रति मार्मिक प्रेम दृष्टिगोचर होता है।
 मुझे गुरूजी के ये शब्द अत्यधिक प्रिये हैं. श्री सदाशिव गोलवलकर (गुरूजी ) कहा करते थे - " मातृभूमि की  भक्ति दो प्रकार से होती है - एक उसकी धूल  माथे पर लगाकर और दूसरी , मातृभूमि की चिंता में तल्लीन रहने से। "