Tuesday, 23 June 2015


श्यामा प्रसाद मुख़र्जी  की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजली  




श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की पुण्यतिथि (२३ जून ) पर राष्ट्र उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली  देता है। एक ऐसा  व्यक्तित्व  जिसने भारतीय संस्कृति को अपनी ढाल बनाया  और  राष्ट्र की चुनौतियों  से निरंतर लड़ते  रहे। उन्होंने शांति  और एकता का सूत्र देकर न सिर्फ एक ऐसे पार्टी को जन्म दिया बल्कि उसके ऊपर भारतीय संस्कृति को जीवित रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी। श्यामा प्रसाद मुख़र्जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम वैश्वीकरण  की इस हवा में अपनी सांस्कृतिक विरासत को न भूलें और अपने अंदर की उस सुषुप्त संस्कृति को फिर से जागृत  करने का प्रयास करें।  इसे अपनी कमजोरी न समझें  बल्कि अपनी ताकत बनायें।  जिस संस्कृति को हमने अचेत अवस्था में छोड़ दिया है उसे सचेत करने का समय आ गया है। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अग्रदूत और परम राष्ट्रभक्त को कोटि कोटि नमन।

No comments:

Post a Comment