Saturday 14 May 2016

बढ़ता बिहार , बढ़ता अपराध ?? नीतीश सरकार !!!

एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं के माहौल में  बिहार की जनता असहाय महसूस कर रही है । अभ गया में 19 वर्षीय लड़के  को एक सत्ताधारी दल के विधायक के बेटे ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने विधायक के बेटे की गाड़ी को आगे जाने के लिए रास्ता नहीं दिया ।  इस घटना को घटे  चंद घंटे ही हुए थे कि सिवान में भरें बाजार में , भीड़ के बीच खुले आम हिंदुस्तान दैनिक अखवार के पत्रकार  राजदेव रंजन को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।
बिहार प्रदेश के मुखिया आजकल दूसरे प्रदेशों के भ्रमण में व्यस्त हैं । उन्होंने इन पीड़ित परिवारों का दुःख दर्द बाँटने तक तक की जरुरत नहीं समझी और न ही बिहार सरकार का कोई  वरिष्ठ मंत्री इन परिवारों से मिलने गया ।
नितीश कुमार अगर पूरे देश को नेतृत्व प्रदान करना चाहते हैं तो पहले अपने प्रदेश में अच्छा माहौल बनायें । बिहार को अपराधमुक्त एवं विकासोन्मुखी बनायें । जातियों और समुदायों के बीच बढ़ती खाई को कम कर सामाजिक समरसता कायम करें । बिहार को एक मॉडल के रूप में विकसित करें , जिसे देखकर देश की जनता उनपर भरोसा कर सके ।

No comments:

Post a Comment