Thursday 31 March 2016

'Knowledge for Knowledge Sake' and not interested in Action............ is not at all a progressive vision and was the doctrine during the Congress phase, but 'Relevance of Knowledge to satisfy social needs and Action for problem solving'.....is the progressive vision and doctrine of the current ruling party. The emerging 'Cultural Nationalism' discourse is an example, which needs to be understood holistically. Then only can we respect the sanctity and piousness of our Motherland.
हमने किसी संप्रदाय या वर्ग की सेवा का नहीं , बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की सेवा का व्रत लिया है। सभी देशवासी हमारे बांधव हैं। जब तक हम इन सभी बंधुओं को भारतमाता के सपूत होने का सच्चा गौरव प्रदान नहीं करा देंगे ,हम चुप नहीं बैठेंगे। हम भारत माता  को सही अर्थों में सुजला ,सुफला बनाकर  रहेंगे। वह दशा प्रहरण धारिणी दुर्गा बनकर असुरों का संहार करेगी , लक्ष्मी बनकर जन-जन को समृधि देगी और सरस्वती बनकर अज्ञानांधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाएगी। हिन्द महासागर और हिमालय से परिवेष्टित भारतखण्ड में जब तक एकरसता ,कर्मठता समानता , संपन्नता , ज्ञानवत्ता ,सुख और शांति की  सप्त जाह्नवी का पुण्य प्रवाह नहीं पा लेते ,हमारा भागीरथ तप  पूरा नहीं होगा। इस प्रयास में ब्रह्मा ,विष्णु और महेश , सभी हमारे सहायक  होंगे। विजय का विश्वास है , तपस्या का निश्चय लेकर  चलें। ......... दीनदयाल उपाध्याय
 This is called dedication and accountability towards Mother India. Unless and until every citizen residing in  Mother India's lap doesn't take a vow to safeguard the self-respect  and cultural and spiritual heritage of  the nation, we need to keep awakening them to do their duty irrespective of whatever hurdles comes in their way. This contemporary phase of nationalism which is rising without its cultural foundation. It  needs  rejuvenation to prevent the moral downslide.
  

Tuesday 29 March 2016

संस्कृति ही राष्ट्र की आत्मा है। राष्ट्र की सांस्कृतिक स्वतंत्रा तो अत्यंत  महत्व की है , क्योंकि संस्कृति ही राष्ट्र के संपूर्ण शरीर में प्राणों के समान संचार करती  है। अतःसंस्कृति की स्वतंत्रा परमावश्यक है , बिना उसके राष्ट्र की स्वतंत्रा निरर्थक ही नहीं टिकाऊ भी नहीं रह सकेगी। भारतीय संस्कृति की पहली विशेषता यह है कि वह संपूर्ण जीवन का , संपूर्ण सृष्टि का संकलित विचार करती है। उसका दृष्टिकोंण एकात्मवादी (Integrated) है। सच्चा सामर्थ्य राज्य में नहीं राष्ट्र में ही रहता है। राष्ट्रीय समाज राज्य से बढ़कर राष्ट्र की आराधना करें। इसलिए जो राष्ट्र के प्रेमी हैं वे राजनीति के ऊपर राष्ट्रभाव का आराधन करते हैं।  राष्ट्र ही एकमेव सत्य है  सत्य की उपासना करना सांस्कृतिक कार्य कहलाता है। राजनीतिक कार्य भी तभी सफल हो सकते हैं ,जब इस प्रकार के प्रखर राष्ट्रवाद से युक्त सांस्कृतिक कार्य की शक्ति उसके पीछे सदैव विधमान रहे।
                   हमर राष्ट्रीयता  भारतमाता है केवल भारत नहीं।   माता शब्द हटा दीजिए तो भारत केवल जमीन  का टुकड़ा मात्र रह जाएगा। इस भूमि का और ममत्व तब आता है , जब माता वाला  संबंध जुडता है यही देश भक्ति है। इस सत्य को हम झुटला नहीं सकते।
               अखण्ड भारत देश की भौगोलिक एकता का परिचायक नहीं अपितु जीवन के भारतीय द्रिस्टीकोण का धोतक है जो अनेकता में एकता के दर्शन करता है। था हमारे लिए अखण्ड भारत कोई राजनीतिक  जो परिस्थिति विशेष में जनप्रिय होने के कारण हमने स्वीकार किया हो बल्कि यह तो हमारे संपूर्ण दर्शन का मूलाधार है। 

Saturday 26 March 2016

'SOCIOLOGY OF KNOWLEDGE' is a systematic attempt to inquire as to how our knowledge is determined, conditioned or distorted by our social background......... Karl Mannheim
 Our thoughts are greatly influenced by our companionship, as well as our social background. This influence is sometimes positive but can also prove to be disastrous. Individualism, communitarianism, materialism, spiritualism etc.... all thoughts pertaining to these are shaped by our company and social background. It is totally up to us whether we retain our originality- of good thoughts, discarding the infected thoughts or let the social influence malign it.

Monday 21 March 2016


शुभ संकल्पों के साथ राष्ट्रवाद की गूँज

स्वतंत्रता  प्राप्ति के समय  राष्ट्रवाद की गूंज पराधीनता से स्वतंत्रता  की ओर ले जाने का प्रयास था, परन्तु वर्तमान परिदृश्य में, स्वतंत्र भारत में राष्ट्रवाद की गूंज तथा इसका उद्देश्य भारत में  रहने वाले कुछ वैसे भारतीयों को जगाना है जो राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रीय दायित्व से विमुख होकर सुसुप्त अवस्था में चले गये हैं। वैसे ही लोगों के बीच राष्ट्रवाद की  नई ऊर्जा का संचार करना अतिआवश्यक हो गया है। राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करना तो बिना किसी भेद भाव के,सभी भारतीयों का परम कर्त्तव्य  होना चाहिए।  इन्हीं  शुभ संकल्पों के साथ राष्ट्रवाद को नई ऊर्जा देने का प्रयास किया जाना एक सकारात्मक पहल  है।

विगत कुछ महीनो से राष्ट्र में शुष्क विवादों की  बेबुनियाद सुनामी आई हुई है। सामाजिक रूप से जागरूक एवं तथाकथित पढ़े लिखे लोगों द्वारा जिस तरह की बातें कही जा रही है , उन शब्दों की चर्चा करना भी राष्ट्र की तौहीन के समान ही होगी और मर्यादा का उल्लंघन होगा। आखिर ऐसी क्या चूक रह गई हमारे संकल्पों और संस्कारों में जो राष्ट्र के अंदर ही राष्ट्रद्रोह का बीजारोपण शुरू हो गया। यह काफी चिंताजनक और विचारनीय है ।   प्रश्नों  के घेरे  में है हमारा इस तरह का कार्यकलाप , जिसका मुल्यांकन करना अतिआवश्यक हो गया है।

हमारी  राष्ट्रीयता का आधार 'भारतमाता ' की परिकल्पना से जुड़ा हुआ है,केवल 'भारत' से नहीं। 'माता' शब्द हट जाए तो 'भारत' केवल जमीन का टुकड़ा मात्र रह जाएगा। इस भूमि का और हमारे बीच जो ममत्व का रिश्ता है वह तब आता है, जब मातृत्व वाला सम्बन्ध जुड़ता है। अतः राष्ट्र का वास्तविक स्वरुप समझने के लिये उसके  मूल तत्व की ठीक से पहचान करने की जरुरत है । जिसके आविर्भाव से राष्ट्र का उदय होता है और  जिसके क्षीण पड़ने से राष्ट्र विनाश  की ओर  अग्रसर हो जाता है। यह मूल तत्व है- 'अध्यात्म आधारित सांस्कृतिक राष्ट्रवाद',  जो हमारी राष्ट्र की धरोहर  है। इसलिये अपनी संस्कृति को बचाना सभी भारतीयों का मूलभूत कर्त्तव्य है । अगर संस्कृति जीवित है तो राष्ट्र सर्वथा सृजन की दिशा मे आगे बढ़ेगा परन्तु अगर हमारे अंदर संस्कृति और संस्करों का क्षय होगा तो विध्वंसकारी शक्तियां हमारे राष्ट्र के अंदर प्रस्फूटित होती रहेंगी। हमारी सत्यनिष्ठा , प्रेम एवं  ऋषियों व  मुनियों के तप और त्याग से सिंचित इस राष्ट्र के कण कण में राष्ट्र प्रेम की अविरल धारा बहती रहे ,इन्ही संकल्पों से हम राष्ट्र को उर्ध्वरोहण की और ले जा सकते हैं ।

अतः हमारे राष्ट्र की  प्रकृति है -' अखंड भारत', खंडित विकृति है। एकता का दर्शन कर उसके विविध रूपों के बीच परस्पर पूरकता को पहचान कर उसका संस्कार करना सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का सूचक है।  भारतीय संस्कृति की मुख्य  विशेषता है- सम्पूर्ण जीवन का ,एकात्मवादी दृष्टिकोण  से दर्शन  करना ,टुकड़े टुकड़े में विचार करना तो पश्चिम राष्ट्रवाद की परिकल्पना है।

राष्ट्र के लिए काम करना हमारा धर्म है और प्रत्येक व्यक्ति 'मैं और मेरा' विचार त्यागकर 'हम और हमारा' विचार करके  आगे बढे और राष्ट्र की ही आराधना करे। देश संकल्प ,धर्म और आदर्श के समुच्चय से राष्ट्र बनता है , इन्ही शुभ संकल्पों को लेकर हम आगे बढें  और व्यक्तिगत,दलगत कोई विचार लेकर बढ़ने से राष्ट्र की समुचित प्रगति नहीं हो सकती। राजनीति राष्ट्र के लिये है, राष्ट्र राजनीति के लिए नहीं ।  यदि राष्ट्र का विचार छोड़ दिया जाय ,यानि राष्ट्र की अस्मिता ,सभ्यता संस्कृति को छोड़ दिया जाय तो राजनीति का क्या उपयोग ? राष्ट्र का स्मरण कर अगर कार्य होगा तो सबका मूल्य बढ़ेगा राष्ट्र को छोड़ा तो सब शून्य जैसा ही है।  हम इन्हीं  उच्च आदर्शो को ध्यान में रख राष्ट्रवाद को पुनः नई ऊर्जा दें ।  इन संस्कारों को जागृत करना ही राष्ट्र का संगठन करना है।  

Sunday 20 March 2016


"राष्ट्र के लिए चार बातों की आवश्यकता  होती है - प्रथम भूमिऔर जन, जिसे' देश' कहतें हैं , दूसरी, सबकी इच्छा शक्ति  यानि सामूहिक जीवन का संकल्प। तीसरी एक व्यवस्था जिसे नियम या संविधान कह सकते हैं और सबसे अच्छा शब्द जिसके लियें हमारे यहाँ प्रयुक्त हुआ है , वह 'धर्म ' और चौथा जीवन-आदर्श। इन चारों का समुच्चय यानि ऐसी समष्टि को राष्ट्र कहा जाता है। जिस प्रकार व्यक्ति के लियें शरीर,मन. बुद्धि और आत्मा जरूरी है ,इन चारों को मिलाकर व्यक्ति बनता है , उसी प्रकार देश, संकल्प, धर्म और आदर्श के समुच्चय से राष्ट्र  बनता है।" ..... दीनदयाल उपाध्याय
         स्वतंत्रता  के बाद राष्ट्रवाद की गूंज पुनः राष्ट्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी और ऐसे सुसुप्त अवस्था में सोएं लोगो में  राष्ट्र प्रेम की भावना को पुनः जागृत करेगी। 

Thursday 17 March 2016

अत्रापि भारतम् श्रेष्ठम् जम्बूद्वीपे  महामुने।
 यतो हि कर्मभूरेषा  हतोन्या  भोगभूम्यः।
अर्थात इस जम्बूद्वीप में भारतवर्ष सर्वश्रेष्ट है, क्योंकि यह कर्मभूमि है इसके अतिरिक्त अन्य देश भोगभूमियाँ है। ..... श्री विष्णुपुराण ११३
For pseudosecularists the echo of ' भारत  माता  की जय' may be hypernationalism but being a true patriot, singing the glory of mother India is our obligation, as she is the one nurturing and sustaining us We must pave way for' 'वसुधैव  कुटुम्बकम ' and ' सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया '  for the entire world . So we should never correlate our Rashtra with western nationalism which emphasises on BHOG BHOOMI contrary to our SPIRITUAL cum CULTURAL NATIONALISM.

Tuesday 15 March 2016

Discourse and Adaptation to innovative ideas keeps every system healthy and moving, as the banal saying goes - A Rolling stone gathers no moss. The policy of reservation needs to be deliberated upon and evaluated. A shift from the archaic policy is a necessity in today's scenario. Empowering the socially backward sections is the solution and not providing "Baisakhi' in the form of reservation.

Monday 14 March 2016

ओवैसी जैसे लोग  भारत के लिये आस्तीन का साँप सिद्ध हुये हैं। अगर ऐसे विचारों  को पनाह दिया गया तो ये अलगाववाद की नींव मजबूत करके भारत की  संप्रभुता के लियें खतरा पैदा कर सकते हैं। इससे पहलें कि ऐसे विचार वातावरण में जहर फैलाएं और सामजिक माहौल को दूषित करें ,इनका उन्मूलन जरूरी है।   

Saturday 12 March 2016

"फिर डंके पर चोट पड़ी है। मौत चुनौती लिए खड़ी है ।
लिखने चली आग अम्बर पर,  कौन लिखाएगा नाम। आनेवाले तुम्हें प्रणाम । "
                                                                  ----- रामधारी सिंह दिनकर

सभी कालखण्डों में राष्ट्र में दो ध्रुव या दो विपरीत विचारधारायें  विद्मान रही हैँ ।  एक सृजन की और दूसरी विध्वंस की। आज राष्ट्र पुनः इन्ही दो विपरीत ध्रुवों के दहलीज पर खड़ा है।  एक जो सृजनात्मक है और दूसरी विध्वंसकारी है। कांग्रेस आज ऐसी ही  नकारात्मक ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती दिख रही है, चाहे वे गुलाम नबी आज़ाद हों, सोनिआ गांधी या राहुल गांधी हो अथवा जवाहरलालनेहरु विश्वविद्यालय के तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग हो। 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' इनकी नकारत्मक ऊर्जा के श्रोत और  साधन बन गए  हैं। लेकिन वे भूल रहे हैं कि सृजन की बुनियाद सवर्था  राष्ट्र को सभी विध्वंस के  तुफानों  से लड़ने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है और अंत में विजय उसी की होती है ।  

"त्याग और सेवा ही भारत का आदर्श है, उसी भाव को पुनः जगा देना चाहिए । बाँकी सब आप ही आप ठीक हो जायेगा ।"                         ------ स्वामी विवेकानंद 

Tuesday 8 March 2016

Polluted and poisonous intellectualism is mushrooming in educational institutions like JNU. Hearing professor Nivedita Menon reveals the reality, putting a big question marks on their intentions as separatists are flourishing there in such a cordial atmosphere. These traitors are provoking civil society as well as government and it is an admonition for us to establish a hard state, abolish article 370 and set up a stricter clause to enable the govt. take inclement steps against them and punish the agents of balkanisation of India. Safeguarding national unity should be the priority of every active citizen.
 There is no place of rat race for de jure or de facto power in Indian culture .... Just like birds cannot fly with one wing, this age is the age of interdependency. I BOW AND SALUTE to the great Indian women especially those belonging to our martyrs’ family who do not serve the nation ostentatiously, but in disguise, by showing her courage, sacrifice and tolerance even in times of tragedy and crisis.  There are many such women whose sacrifice may be hidden behind the veils of simplicity and sacrifice..........they neither resort to histrionic nor five star culture and silently help, build the nation. They are the real unsung heroes.

 Last but not the least, I would like to reiterate an apposite observation by Vivekanand when he said : “The soul has no sex. The best thermometer to the progress of a nation is its treatment of its women he said adding that images of great Brahmavadinis like MAITREYI and GARGI. The country and nation which does not respect women will never become great now nor will ever in the future.”

Thursday 3 March 2016

Those who heard G.D Bakshi at ZEE news today, in 'Thal thok ke ' must have felt his pain towards the deviation of educational institutions from being patriots to traitors... Long live such patriotic people.......... the nation needs him
 DEUTSCH  appositely described :POLITICAL SYSTEM AS A 'NETWORK OF COMMUNICATION CHANNELS'
 .....Ideas are never formed in a 'closed circuit'........they need input, output, a feedback mechanism as well as communication channels. The same is necessary for healthy  expansion of views. If ideas are formed in closed circuit then that would be baneful......... CONGRESS and the LEFT being an epitome, at this juncture .Political and Social systems flourish only in the form of an open system. This is the best mechanism for an all round amelioration.

Wednesday 2 March 2016


INDIAN POLITY needs a renaissance.....in its value system and ethics. This can only be achieved through the aid of the real political analysts......those who are the real supporters of the cultural ethos and not of Macaulean legacy.

There are very few intellectuals in the contemporary polity who really value the Indian culture. The polity has a great need for those people who value it, to come forth, not as POLITICAL ACTORS but as IDEOLOGUES who will carry forwards, the legacy of the great propounders of cultural nationalism.

 This Renaissance should be based on RELEVANCE, ACTION,  PROBLEM -SOLVING AND CRISIS MANAGEMENT...... that represents a shift of focus from strict METHODOLOGICAL ISSUES to a greater emphasis on  PUBLIC RESPONSIBILITIES and PUBLIC PROBLEMS.

 John Rawls was really right when he emphasized on a ' chain connection ' between the most advantaged and the least advantaged individuals in a social setting.   Those who value the ground realities must remain connected to this thought.