Friday, 31 July 2015

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 


गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काको लागो पांए बलिहारी गुरु आपनो जिन गोविन्द दियो बताय।


गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मैं अपने सभी शिक्षा और आध्यात्म  गुरुओं की चरण वन्दना करती हूँ। भारत जैसे महान राष्ट्र में अनेक ऋषि मुनिओं ने गुरु परम्परा को सुशोभित कर इस मातृभूमि को धन्य किया है।  हम सभी उनके कृतज्ञ हैं।   वाल्मीकि, तुलसीदास, विश्वामित्र, वशिष्ठ, व्यास, द्रोणाचार्य इत्यादि गुरुओं ने अपने आशीष से भारतवर्ष को अलंकृत किया है।

भारत को पुण्य भूमि और अध्यात्म भूमि की संज्ञा इन्ही गुरुओं के आशीष से प्राप्त हुई है। इन्होने सदैव भारतवर्ष में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। प्रहलाद और ध्रुव के जीवन में नारद मुनि जैसे गुरु का प्रादुर्भाव अगर न हुआ होता तो इतनी काम उम्र में उन्हें नारायण नहीं मिलते। गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं तथा अंतःकरण का शुद्धिकरण करते हैं। मैं पुनः सभी गुरुओं को शत शत नमन करती हूँ। 

Thursday, 30 July 2015

We consider parliament as the temple of Indian democracy. The declining work culture in parliament and loss of valuable time in pulling each other’s legs and defending and justifying horrifying  behaviour has become a routine inside the parliament. It shows the uncultured attitude of the parliamentarians and their unconcerned attitude towards helping the country in its strife against the various socio-economic crises. 

Our former president late Dr. APJ Abdul Kalam, a true visionary, wanted the parliament to function seamlessly as a forum for helping the country proceed unitedly and unanimously on the path of progress. Only if we have politicians like our beloved people’s president who had vision to take India into 21st century as well as to wipe the tears of every Indian can every Indian taste the fruit of advancement. There is a dire need of a change in the work culture of the parliament. There is a need for constructive debates to resolve the country’s crises instead of wasting valuable time in immoral and useless debate which will only hinder the country’s all round growth. Instead of giving so much attention to Yakub Memon’s supporters,  our attention should be focused on fulfilling the dreams of the great personalities of modern India, Dr. Kalam being one of them. He visualised a scientifically and morally advanced and united India, where there was no ambiguity on issues which concerned the well being of the country.


Highly complex and deep rooted issues like terrorism can’t be resolved if political parties like Congress or even individuals give such uncharacteristic and unpatriotic statements. It clearly shows the lack of moral will which is becoming a  major roadblock in India’s rise.   

Friday, 24 July 2015

क्या बिहार नव निर्माण  के पथ पर बढ़ रहा है ?


बिहार की उर्वरक  तथा बौद्धिक क्षमता अपनी  गौरवमय इतिहास में गोते  लगाने   की ओर बढ़  रही है जो अतुलनीय है और फिर से उसे  नव निर्माण की चादर ओढ़ने की और संकेत कर रही है। समय अपनी गति से आगे बढ़ता चलता  गया और बिहार अपनी राजनीतिक अकुशलता और प्रशासनिक अकुशलता का शिकार होता चला गया जिसका परिणाम हमारे सामने है।

       बिहार आज चुनावी वातावरण में अपनी असफलता की दहलीज पर खड़े  होकर एक ऐसे कुशल नेतृत्व की खोज में है जो इसे  फिर से जीवित कर विकास की ओर  आगे बढ़ाने  में तथा  उसकी उर्वरक और बौद्धिक  क्षमता का सही इस्तेमाल करने में  उसे सही दिशा दे । यहाँ  की मिटटी उपजाऊ है कमी है तो सिर्फ कुशल खाद देने वाले राजनीतिक दल की जो यहाँ  फिर से हरियाली लाए।

आज माननीय प्रधानमंत्रीजी ने अपने बिहार के दौरे पर बहुत ही महतवपूर्ण दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास का कोई पर्याय नहीं है और उन्होंने बिहार में सरस्वती का वास है कहकर बिहार की प्रतिभा को गौरवान्वित किया  है।उन्होंने केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने का पुरजोर प्रयास किया है जो एक सुखद सन्देश है बिहार को विकास की और ले जाने में।  अब तय हमें करना है कि  इसे क्रियान्वित करने में हम बिहार में ऊर्जा का संचार किसके हाथों में देकर करें।  विनाश  की राजनीति की शुरुआत तो बिहार में  श्री कृष्ण  सिंह के नेतृत्व के  बाद से ही हो गई  और इसका  स्वाद काफी लम्बे अरसे तक  इस राज्य ने चखा, और अब जबकि  सृजन की किरणे खड़ी होकर दस्तक दे रही हैं तो हमें जगकर इसका स्वागत करना चाहिए।


बिहार में पतझड़  लाने  वाले राजनीतिज्ञ  जिन्होंने बिहार की उर्वरक क्षमता को बंजर कर आज विकास की दुहाई देकर वोट की लालसा में पुनः जनता को  लुभाने की कोशिश कर रहे है। अब जागरूकता ऐसे लोगो में लानी  है जो अशिक्षित है, या जो जाति के आधार पर बटे हुए हैं, ताकि वे अपने वोट की कीमत समझें । बिहार की राजनीति  की सबसे बड़ी  दुर्बलता जातिवाद की विषैली विचारधारा रही है जिसका यहाँ  के राजनेताओ ने भरपूर लाभ उठाया है। वोटोँ का बटवारा जाति और धर्म के आधार पर बटता चला गया जिससे बिहार में मतदान व्वयहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। विभिन्न माध्यमों  से जागरूकता लाने की जरुरत है ताकि मतदान व्वयहार में परिवर्तन आये  और जाति  और मजहब से ऊपर उठकर विकास के आधार पर हमांरे वोटों  का सदुपयोग हो सके।

      अगर बिहार को हमें नवनिर्माण की ओर ले जाना है तो जनता को जागृत होना ही पड़ेगा और अपनी  भावनात्मक बहाव को  जाति और मजहब से ऊपर उठाना  ही होगा ताकि हमारे राजनेता इसे अपनी वोट बैंक की कुंजी न समझे अन्यथा बिहार की दयनीय हालत के लिए हम स्वतः जिम्मेदार होंगे। अगर बिहार को वास्तविक रूप से नवनिर्माण की ओर ले जाना हैं तो हमें वोट  देने की पुरानी पद्धति को बदलनी होगी। राज्य का विकास भावनाओं के आधार पर नहीं होगा  बल्कि सकारात्मक सोच, सुविचार तथा तार्किक मूल्यों को अहमियत देकर हम सही नतीजे पर पहुंचे और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें।

         इस नवनिर्माण पथ पर बिहार को लाने के लिए जरुरी है की हम इस राज्य  का भविष्य  और  इसकी बागडोर ऐसे हाथो में दें  जो यहाँ विकास की लहर लाये  तथा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से इस प्रदेश का विकास  करें और उन चीजो  की भरपाई करें जिसे सत्ता की  लोलुपता और स्वार्थ की राजनीति ने इस प्रदेश को बंजर कर रखा है तथा इस भूमि को दूषित  कर इसकी क्षमता का सृजन  न कर इसका विनाश किया है। जरुरी है यहाँ  की बौद्धिक  क्षमता का सही इस्तेमाल हों।

आज ज्यादातर विश्वविद्यालयों में शिक्षक नहीं है और अगर हैं  भी तो कितनी ईमानदारी से अपनी बौद्धिक कुशलता का प्रयोग छात्रों के हित  में कर रहें हैं यह कहना मुश्किल  है। सरकारी स्कूलों  की हालत तो अति दयनीय हैं। मिलाजुलकर  शिक्षा की गुणवत्ता यहाँ  काफी निम्न स्तर की  है। दूसरी तरफ यहाँ  कोई भी नया  उद्योग नहीं खुल रहा।  यहाँ  पर विनिवेश करने में भी लोग डरते है जिसका कारण सामाजिक असुरक्षा  तथा बुनयादी सुबिधाओं का अभाव है। सामाजिक समरसता भी तो तभी आयगी जब गरीबी ,अशिक्षा एवं आर्थिक दुर्बलता दूर होगी।


बिहार में पर्यटन   के भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनका ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व है लेकिन सरकार की गहन उदासीनता के कारण ये जगह वीरान पड़े  हैं। हाल ही में मैंने सारण  जिले में स्थित गौतम स्थान  एवं दधीचि आश्रम की यात्रा की।  दोनो ही स्थान अपनी  सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि कोण से इस राज्य का गौरव है लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण  वीरान पड़े हैं। बिहार में ऐसे कई क्षेत्र हैं जो  पर्यटन की दृष्टि  से काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं तथा जिसका ऐतिहासिक महत्व भी है। पर्यटन आय का एक ऐसा श्रोत है जिससे राज्य अपना  विकास कर सकता है तथा बिहार जैसे राज्य की आर्थिक स्थिति सुडौल  हो सकती है। अगर आने वाली सरकार भविष्य  में इसकी और ध्यान दे तो बिहार में पर्यटकों  की संख्या बढ़ेगी। हम स्पेशल स्टेटस की मांग कर रहे है वह अपनी जगह ठीक है लेकिन दूसरी तरफ हम अपनी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं  और सिर्फ केंद्र के सामने  हाथ फैलाये  बैठे हैं अपने  स्वाभिमान को भूलकर।

   राज्य  के नवनिर्माण में नौकरशाही की भी अहम भूमिका होती है जिसका की पूरी तरह से राजनीतिकरण हो चुका है और वे दलगत राजनीति की प्रतिबद्धता के शिकार हो चुके हैं। अगर समाज का हर वर्ग अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी, लगन और इन सबसे से ऊपर पूरी तटस्थता के साथ काम करे तो वह दिन दूर  नहीं  जब बिहार का खोया हुआ अतीत फिर से वापस  आ सकता है।

     
   बुद्ध , चाणक्य, आर्यभट्ट, दिनकर  आदि कई ऐसे महापुरुषों की  यह  सांस्कृतिक  भूमि अपने अतीत के गौरव को पाना चाहती है और इसके लिए जरूरी है हम चुनाव की इस शंखनाद को बिहार के विकास की चुनौती के रूप में स्वीकार करें तथा तैयार हो जाएँ  और इस राज्य की बागडोर ऐसे हाथो में सौपे जो इसे चिरस्थाई विकास की और ले जाए। 

Wednesday, 22 July 2015

राष्ट्र भक्त  बाल गंगाधर तिलक 


परम कर्मयोगी तथा राष्ट्र   को सांस्कृतिक ऊर्जा प्रदान कर उसे नव निर्माण की ओर ले जाने वाले प्रखर राष्ट्रवादी देशभक्त तिलक को उनके जन्म दिवस (२३ जुलाई ) पर सत सत नमन। बाल  गंगाधर तिलक ने गीता रहस्य के माध्यम से निष्काम कर्मयोग का बीजारोपण कर देश को कर्म  पथ पर आगे बढ़ने का हौसला दिया।

उन्होंने केसरी और मराठा के माध्यम से  अपनी बौद्धिक क्षमता को देश के सामने रखकर अपनी कलम की ताकत से सुसुप्त अवस्था में रह रहे जनता जनार्दन को जगाया। गणेश उत्सव तथा शिवाजी के पराक्रम को उत्सव के रूप में मनाकर देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।

तिलक ने इस बात का पूरा प्रयास किया कि हम अपने सांस्कृतिक धरोहर को अपनी  विरासत समझें तथा उस पर गौरन्वित हो सके।  देश पर प्राण न्योछावर  करने वाले देशभक्तों  पर हम गर्व कर सके ताकि  इससे राष्ट्र में नई ऊर्जा का सतत संचार होता रहे। स्वदेशी को अपना हथियार और ताकत बनाकर  उन्होंने आने वाली पीढ़ी को यह सन्देश दिया की अपनी पहचान खोकर हम किसी भी कामयाबी या लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते।



आज की युवा पीढ़ी के लिए इस बात को समझने की जरुरत है कि अपनी पहचान खोकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर भागना एक मृग मरीचिका की तरह है।  आज भारतमाता  को ऎसे ही देशभक्तो की जरुरत है जो देश को अपनी सेवा निष्काम कर्मयोगी की तरह से  देते रहे, जिसकी आज नितांत आवश्यकता है।   
The judiciary of our country has exhibited a very progressive and positive work culture and maintained its sanctity which has somehow enhanced our faith in the judicial system. Yakub Memon’s death sentence is a lesson for those who try their best to disrupt peace, not only in India but in the entire world. Unless and until we discard our leniency towards such savage criminals of humanity, we cannot hinder their menace. Judiciary should always be fair and quick because it is true that: justice delayed is justice denied. Judiciary should never ditch the faith of common people  and it has proved that we can expect this out of it.

Monday, 13 July 2015

WHAT SHOULD BE THE REAL PURPOSE OF POLITICS?
For a lehman, politics is a dirty game isn’t it? The declining values in politics and the detoriating work culture has raised several questions on the ethics of the polity. It sometimes seems all those who come to politics come either for the sake of power or for some other lust. To talk about ethics and morality in the political system seems just like fantas. Gone are the days were politics was the launching pad for service to country. Mahatma Gandhi, Bhagat Singh, Rajguru, Chandrasekhar, Tilak, Patel, Aurobindo,  Bipin Chandra pal, Lala Lajpat Rai and several other pious and truthful leaders made politics a stage for the pious and selfless souls. They showed that politics meant giving blood for Mother India and not sucking her blood like a leech. Its high time to give the charge of democracy to such leaders who are genuinely interested in the welfare of the country and disprove the statement that politics is a dirty game. There should be no space of sycophancy in politics. Its  like a termite which would eat away the very sanctity of politics. The politics needs to undergo a metamorphosis from the SUNSET PHASE to the SUNRISE PHASE.  Lets take Bihar from sunset to sunrise phase of politics. We must hope for the best as there is always a tomorrow and the scope for improvement.

Sunday, 12 July 2015

One of the major stumbling blocks for good governance is politicisation of bureaucracy or committed bureaucracy.  There should be bureaucratic independence so that development and growth are not done for the interest of politicians but for the country. Unless and until we free the bureaucracy from the clutches of politics, every government institution will perish and be paralysed. Instead of being a puppet in the hands of the politicians, bureaucracy should be strong enough to fight for the good cause. If bureaucracy and government work for the interest of country and not for their personal gains then India will progress in leaps and bounds. For the interest of the country it is necessary that there should be no bureaucratic psychophancy. The bureaucracy should be honest to its work because it is the  engine behind development and growth of the country. Politicians shouldn’t regulate the working methodology of bureaucracy for their personal gains. Harmony, symbiosis and proper coordination is needed everywhere and so is the case between bureaucracy and politics.

Wednesday, 8 July 2015

ब्रिक्स सम्मेल्न  भारत के लिए कितना  महत्वपूर्ण  होगा  यह   आने वाला समय  ही बताएगा। संयुक्त  राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन द्वारा दुरूपयोग किये गए वीटो के अधिकार पर भारत को चीन के अंदर पल रही नकारात्मक ऊर्जा का ठोस जवाब देना  चाहिय। चीन की नीति हमेसा से machiavellian diplomatic behaviour पर आधारित रही है जो की 'Fox and lion ' की  diplomacy है  जिसमे नैतिकता और आदर्शो की कोई जगह नहीं है।  उसी  के आधार पर चीन  अपने अंतरराष्ट्रीय संबंध तय करती है। चीन एक वैकल्पिक वैश्विक वित्तीय सरंचना के निर्माण का प्रयास जरूर  कर रहा है लेकिन उसमे भी उसकी  निजी स्वार्थ ही होंगे।

Monday, 6 July 2015

श्यामा प्रसाद मुख़र्जी को राष्ट्र उनके  जन्म दिवस  पर शत शत नमन करता है।  राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत श्री श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, जिन्होंने राष्ट्रीय भावना को जगाने के लिए, भारत की सांस्कृतिक विरासत को अपनी धरोहर मानकर निरंतर प्रयास करते रहे और अपना सर्वस्व न्योछावर किया।
उनके विचार ऋग्वेद के निम्नलिखित श्लोक में संगर्भित  है :

" सं गच्छध्वम् , सं वदध्वम् सं वो मनांसि जनताम।
   देवा  भागम  यथा  पूर्वे ,  संजनाना       उपासते ।।"
                                                                            (  ऋग्वेद  १०-१९१-२ )
( It means, O human being ! walk unitedly, speak unitedly, your mind should think unitedly. As your ancestors accepted their parts unitedly, so you  also accept your parts unitedly. )

उनका मानना था कि राष्ट्रीय भावना जब तक विखंडित रहेगी, राष्ट्र मजबूत नहीं हो सकता।  इसलिए जरूरी है एक सोच, एक शिक्षा व्यवस्था, एक आचार संहिता आदि पर आधारित राष्ट्रीय भावना जागृत हो जो पूरी तरह से राष्ट्र  निर्माण के लिए समर्पित रहे।  हमारी सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था , नागरिक व्यवस्था को  सांस्कृतिक मूल्यों की कसौटी पर मापने का प्रयास होना चाहिए ताकि वह भिन्न भिन्न पंथों  आधार पर विखंडित न रहे।  अतः राष्ट्रीय एकता के अग्रणी इस महान राष्ट्रभक्त की विचारधारा को जीवित रखना और उनके बताये  रास्ते  पर चलने  से ही सही मायने में राष्ट्र निर्माण का काम तेजी से हो पायेगा ।

Saturday, 4 July 2015


SELFIE WITH DAUGHTER CAMPAIGN

The Selfie with Daughter campaign is a very progressive initiative taken by the government. It is a psyschological way to transform the social mindset. The campaign not only induces the expulsion of conservative outlook but can also restore the self respect of a girl child, who is generally under valued, especially in rural areas. It should actually begin at the grassroot  level would really emancipate the social outlook . Sunil Jaglan – a  sarpanch of Haryana’s  Bibipur village posted a selfie of  himself with his daughter Nandini and invited others to do the same. This is not the first time has conducted a campaign for public good- he has, among other things, set up an Unmarried Men’s collective to highlight Haryana’s appalling sex ratio of 841 females to 1,000 males, according to Times of India report.

   Nevertheless, credit must go to this government which has launched this straight forward campaign not through legal notice but through psychological and emotional unification which has a great chance to succeed in India.

Thursday, 2 July 2015


डिजिटल क्रांति के युग में भारत 



डिजिटल क्रांति के द्वारा 'ग्लोबल विलेज ' की अवधारणा  को बहुत आसानी से रिअलाइज़  किया जा सकता है। अतः इसका एक सकारात्मक पहलू यह  है कि हम इसके द्वारा सांस्कृतिक क्रांति ला सकते हैं जिससे न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा और




भारतीय सांस्कृतिक विरासत की मूल धरोहर :
सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।। सर्वे  भद्राणि  पश्यन्तु। माँ कश्चिद् दुःखभाग  भवेत्।। का प्रचलन होगा  यह भारत की तरफ से विश्व  को सबसे  बड़ा योगदान होगा।


आज विश्व स्तर  पर हर देश अथवा समूह सिर्फ अपने -अपने बारे में सोचता है, और सभी वस्तु आधारित लाभ (मेटेरिअलिस्टिक  गेन ) के लिए काम कर रहे हैं. अतः आपसी हितो के लिए आपस में लड़ते रहते हैं. सच्चाई तो यह है की यदि सामाजिक समरसता कायम करनी है तो हमें अपने हितों के साथ-साथ दूसरों के हितों का भी उतना ही ख्याल रखना होगा। पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में स्वीकार करते हुए तथा सबके हित  को ध्यान में रखकर चलना होगा।

डिजिटल युग में भौगोलिक दूरियों  का असर काम हो जायेगा और आई टी के माध्यम से पूरा विश्व काफी करीब हो जाएगा. इस प्रकार से आध्यात्मिक रूप से पूरे विश्व को जोड़ने का काम भारत ज्यादा आसानी से कर सकता है.

Wednesday, 1 July 2015

DIGITAL INDIA : its relevance and drawbacks in the contemporary world




Everything has its positives well as negatives. Being a responsible citizen it becomes necessary for us to thoroughly look into the pros and cons of every initiative taken in our country and then decide what will be the best for it. Digital India is a very constructive initiative taken by this pro active government and it can bring digital renaissance in our country. It becomes a necessity for every developing country
 especially countries like India which have a huge diversity geographically to enhance connectivity throughout its territory and this can only be achieved through a digital revolution. Surely, Digital India will enhance the connectivity but is it faultless? We don’t need to go in depth to find the answer to this question. All of us are completely aware of the impact excess use of technology can have on us. Excess use of all technological equipments ranging from mobile phones to wi-fi modems has been scientifically proven to be carcinogenic. Though increased digitalisation would mean an exponential increase in the standard of living it would also impact the average health of an individual. Digitalisation would mean that even remote villages would not be off radar and people even the farthest of places would remain connected but another drawback is that it would lead to the discharge of an increased amount of Electronic waste or popularly E-waste. The waste management of India which is already choking with the increased waste production would feel the heat of this increased burden.



Digitalisation would also ensure that the cultural ethos of India remain intact as it would serve as a unifying force. A great requirement of the world at the present is that it needs the Indian cultural heritage to remain intact. This is a golden opportunity for us to revolutionise our cultural glory and promote cultural and spiritual connectivity through digital connectivity. The international peace is lacking in today’s society and the Indian spiritual heritage has the potential to induce this in our society. We must promote it along the same lines as YOGA. Aurobindo had introduced the concept of mass spiritualism and this is our chance to make it a reality using the DIGITAL INDIA.