Wednesday, 8 July 2015

ब्रिक्स सम्मेल्न  भारत के लिए कितना  महत्वपूर्ण  होगा  यह   आने वाला समय  ही बताएगा। संयुक्त  राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन द्वारा दुरूपयोग किये गए वीटो के अधिकार पर भारत को चीन के अंदर पल रही नकारात्मक ऊर्जा का ठोस जवाब देना  चाहिय। चीन की नीति हमेसा से machiavellian diplomatic behaviour पर आधारित रही है जो की 'Fox and lion ' की  diplomacy है  जिसमे नैतिकता और आदर्शो की कोई जगह नहीं है।  उसी  के आधार पर चीन  अपने अंतरराष्ट्रीय संबंध तय करती है। चीन एक वैकल्पिक वैश्विक वित्तीय सरंचना के निर्माण का प्रयास जरूर  कर रहा है लेकिन उसमे भी उसकी  निजी स्वार्थ ही होंगे।

No comments:

Post a Comment