गर्व है हमें अपने राष्ट्र की संस्कृति पर जहाँ प्रभु राम ने राष्ट्र प्रेम की महिमा का अमर सन्देश दिया। राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा के लिए निजी स्वार्थो के त्याग का विलक्षण उदहारण दिया। धन्य है भारतवर्ष जहाँ की धरती का कण कण हमें त्याग और तप का सन्देश देती है, जहाँ अहम सर्वथा गौण है।
No comments:
Post a Comment